उत्तराखण्ड

वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्राकृतिक आपदा के दौरान हुए नुकसान का पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के निजी सचिव को सौंपा ज्ञापन

लालकुआ वरिष्ठ भाजपा नेता एंव जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति दिशा के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन उनके निजी सचिव को सौंपा है।
दिशा के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कल देहरादून में मुख्यमंत्री के निजी सचिव भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि बीते 20 अक्टूबर 2021 में जबरदस्त प्राकृतिक आपदा आ गई थी जिसमे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश किसानों की धान की फसल बह गई थी और भारी नुकसान हुआ, राजस्व विभाग द्वारा सर्वे भी किया लेकिन आज तक किसी भी किसान को कोई मुआवजा नहीं मिला है।
श्री बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि किसानों को हुऐ नुकसान का मुआवजा उन्हें जल्द से जल्द दिया जाए।

To Top