उत्तराखण्ड

वरिष्ठ भाजपा नेता के इकलौते पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत….. एक गंभीर रूप से घायल

कुमाऊं मंडल के लिए आज शाम एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई जिसमें टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर गौजी नाले के पास एक बाइक अनियंत्रित होने से हुए हादसे में नगर के भाजपा नेता व ​पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रतिनिधि रहे हरीश भट्ट के युवा पुत्र की मौत हो गई। इस खबर से पूरा शहर शोक में डूबा हुआ है। हादसे में मृतक का साथी युवक घायल हुआ है। इकलौते बेटे की मौत से हरीश भट्ट के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..


जानकारी के अनुसार ककरालीगेट निवासी हर्षित भट्ट (22) पुत्र हरीश भट्ट और ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज वार्ड नंबर 11 निवासी हिमांशु पंत (30) पुत्र प्रकाश पंत रविवार शाम पांच बजे बाइक से चूका से टनकपुर की ओर आ रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया है कि ठुलीगाड़ से आठ किमी दूर गौजी नाले पर बाइक असंतुलित होकर खाई में जा लुढ़की। बाइक चला रहे हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा सवार हिमांशु जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को निकालने के साथ ही तुरंत 108 सेवा की एंबुलेंस बुलवाई। उप जिला अस्पताल के डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि चोटिल युवक हिमांशु पंत खतरे से बाहर है। भाजपा नेता हरीश भट्ट के पुत्र की दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिलते ही नगर के तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए। कई लोग सांत्वना देने घर पर भी पहुंचे। हादसे की वजह से नगर में हर कोई अत्यंत दुखी है।

To Top