पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती के 9 वें स्मृति समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे को पत्रकारिता के लिए इस वर्ष का कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान मिला है। इसके अलावा स्मृति समारोह में सीमांत संस्कृति के संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य कर रहे श्याम सिंह ग्वाल, नारायण सिंह दुग्ताल( जोहार) रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल(नैनीताल) शिक्षाविद प्रो.गिरीश पंत( पीजी कालेज रामनगर),डॉ ललित जोशी (एसएसजे कालेजअलमोड़ा)पत्रकार गोविंद सनवाल (दैनिक जागरण) को स्व.आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान दिया गया।
तीन सत्रों पर चले इस कार्यक्रम में पहले सत्र में स्वागत अभिनंदन वह सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला सहित कई शिक्षाविदो ने की ।
जबकि दूसरे सत्र में हिमालयी धरोहर लला जसुली बूढ़ी शौक्याणी के ऊपर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति- लोक कला के गौरवशाली इतिहास के बारे में चर्चा की। वहीं तीसरे सत्र में कुमाऊनी पारंपरिक होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम आयोजक मंडल के सचिव पंकज उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इधर लाल कुआं प्रेस क्लब के अंतर्गत पत्रकारों ने उक्त सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित होने वाले पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे को मिला स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान…… पत्रकारों ने जताया हर्ष
By
Posted on