उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की वरिष्ठ साहित्यकार राजस्थान में हुई सम्मानित

राजस्थान में आयोजित तीन दिवसीय साहित्यकारों के सम्मेलन में बिंदुखत्ता निवासी वरिष्ठ साहित्यकार आशा शैली को साहित्य संपादन के क्षेत्र में अनुपम योगदान के चलते साहित्य सुधा की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। उक्त सम्मान पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने आशा शैली को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राजस्थान के कृष्णमय नगर नाथद्वारा में आयोजित तीन दिवसीय पाटोत्सव के अवसर पर साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में पहुँचे देश के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 200 साहित्यकारों के मध्य भव्य समारोह के दौरान लालकुआं बिंदुखत्ता निवासी वरिष्ठ साहित्यकार आशा शैली को प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र, सम्मान राशि सहित मारवाड़ी पगड़ी एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। भाषा शैली को मिले उक्त सम्मान पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शुभकामनाएं देने वालों में क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, जीवन कबड़वाल, दीवान सिंह बिष्ट और वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला सहित तमाम गणमान्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

To Top