लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से नाराज चल रहे समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक कुंदन सिंह मेहता ने सोमवार को लालकुआं तहसील कार्यालय में पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष विधानसभा चुनाव 2022 के 56 लालकुआं सीट से दावेदारी प्रस्तुत करते हुए अपना नामांकन पत्र भरकर रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार सिंह को सौंपा। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकने वाले कुंदन सिंह मेहता ने कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा से लेकर संसद भवन तक वह राजस्व गांव के मुद्दे पर वार्ता से लेकर तमाम प्रकार से दबाव बनाने के लिए अथक प्रयास करेंगे। साथ ही लालकुआं के लोगों को उनकी जमीनों का निशुल्क मालिकाना हक दिलाने, यहां बाईपास का निर्माण करने, बरेली रोड के जंगल से लगे गांवों में जंगली जानवरों से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम वन विभाग से करवाने, गौला नदी के किनारे मजबूत तटबंध बनवाने, गौला रोड में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने, आवारा पशुओं के लिए विधानसभा क्षेत्र के में कई कई काजी हाउसों का निर्माण कराने तथा खत्ता वासियों की बिजली और पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं का समाधान कराने सहित कई समस्याओं पर त्वरित गति से कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया। मेहता ने कहा कि यदि इस क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में उनको वोट और सपोर्ट किया तो वह विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, सुंदर सिंह खनका, रूप सिंह मेहता, नवीन चंद्र जोशी, दिलीप सिंह गडिया, फकीर सिंह पवार, पुष्कर सिंह बिष्ट, दरपान कोश्यारी, गोपाल सिंह पडियार, केदार सिंह, गोविंद सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह कोरंगा, मनोज तिवारी, भीम सिंह कोरंगा, मोती सिंह और भगवान सिंह मांजिला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसके अलावा सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान और शिवसेना नेता विपिन उपाध्याय ने तहसील कार्यालय से नामांकन पत्र प्राप्त किये।
फोटो परिचय- लालकुआं तहसील कार्यालय में रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन कराते लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी कुंदन सिंह मेहता
बिंदुखत्ता के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक कुंदन सिंह मेहता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल करते हुए सबसे पहले……. यह विकास कार्य करने का किया ऐलान
By
Posted on