उत्तराखण्ड

लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी का हुआ आकस्मिक निधन…… क्षेत्र में शोक की लहर…… परिवार में मचा कोहराम……

लालकुआं। नगर क्षेत्र के लिए आज अत्यंत ही दुखद खबर सामने आई है, यहां वरिष्ठ समाजसेवी का गत रात्रि आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर निवासी अशोक कुमार उम्र 84 वर्ष गत माह वॉशरूम में गिर गए थे, जिस वजह से उनके कूल्हे में गंभीर चोट आई थी, तब से वह अस्वस्थ चल रहे थे कि बीती रात उनका अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ, तो उनके पुत्र पत्रकार मुकेश कुमार उन्हें डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए, तो वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया।
उनका अंतिम संस्कार रविवार की देर शाम नगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में किया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, लाल चंद्र सिंह, सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, सुरेश शाह, योगेश उपाध्याय, भुवन पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा, हेमवतीनंदन दुर्गापाल, उदयवीर सिंह, अनूप भाटिया, राजकुमार सेतिया, आशीष भाटिया सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फाइल फोटो- अशोक कुमार

To Top