लालकुआं। पानी की टंकी में चढ़कर इंटक नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमराज बहुगुणा ने अपने घर पर ही खुद को 315 बोर के तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे पूरे इंटक नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमराज बहुगुणा निवासी गौजाजाली बरेली रोड ने वहीं स्थित पानी की टंकी में चड़कर 315 बोर के तमंचे से पेट में सटाकर खुद को गोली मार ली घटना की सूचना मिलते ही सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी थाना बनभूलपुरा प्रभारी नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बहुगुणा को घटनास्थल से अपने सरकारी वाहन में उठाकर सुशीला तिवारी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की धोनी ने बताया कि घटना का सही कारण का पता जांच के बाद मालूम होगा शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कल मंगलवार को एचआर बहुगुणा के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में उसकी सगी बहु ने थाना बनभूलपुरा ने मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, कहा जाता है कि उक्त मामले को लेकर आज दिन भर उनके घर में समझौता वार्ता चल रही थी इसी बीच आज शाम को पानी की टंकी में चढ़कर उन्होंने स्वयं को गोली मार ली।
इधर पुलिस का कहना है कि बहुगुणा के खिलाफ उनकी बहू ने 23 मई को थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज कराया था मामले की जांच चल रही थी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कल मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया था।
इधर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बहुगुणा के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में निवासी शिशु भारती स्कूल मोरारजी नगर बरेली रोड थाना बनभूलपुरा निवासी महिला ने भी मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है दर्ज रिपोर्ट में महिला का है कि हेमराज बहुगुणा ने घर जाते समय मेरा रास्ता रोककर मेरे ऊपर ऊपर हमला करने का प्रयास किया तथा जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने धारा 341, 352, 504 आईपीसी एक्ट के तहत बहुगुणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
