लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर राजीवनगर बंगाली कॉलोनी में रेलवे द्वारा सार्वजनिक नाले को बंद करने एवं चाहरदिवारी तोड़कर अतिक्रमण के नाम पर कॉलोनीवासियों का उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल उक्त कार्रवाई रोकने तथा नाला सुचारु करने की जोरदार मांग की है।
लालकुआं तहसील कार्यालय में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ एवं बंगाली कॉलोनी वासियों ने राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि राजीवनगर बंगाली कॉलोनी में पिछले लगभग 60 सालों से बंगाली कॉलोनी के नाली का पानी व बारिश का पानी रेलवे की जगह से बृहद नाले में होता हुआ बाहर को निकलता है, लगभग 15 साल पहले जब रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था तब भी उस समय के तत्कालीन जिला प्रशासन द्वारा रेलवे के उच्चाधिकारियों को नाले को यथावत रखने के निर्देश दिए थे, परंतु आज लगभग 15 वर्षों के पश्चात फिर उस नाले को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है, जिससे बंगाली कॉलोनी निवासियों के नाली व बारिश के पानी का निस्तारण न होने के कारण अत्यधिक गंदगी से बरसात के दौरान महामारी होने की आशंका का बनी हुई है, संबंधित अधिकारियों से बात करने पर वह नाले का पानी खोलने के बजाय कॉलोनीवासियों को बेवजह परेशान कर रहे है, जबकि 15 वर्ष पूर्व अतिक्रमण को हटाने के पश्चात पूर्ण रूप से रेलवे ने सीमांकन कर चाहरदिवारी खड़ी कर दी थी, तथा तमाम जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष यह आश्वासन दिया था कि अब रेलवे कभी कॉलोनी के लोगों को परेशान नहीं करेगा। परंतु अब इतना समय बीत जाने के बाद रेलवे द्वारा उक्त चाहरदिवारी तोड़कर कॉलोनी के भीतर बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जिसमें संभवतः उनकी मंशा कॉलोनी की भूमि हथियाने की है। कल सोमवार को रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स वर्क् काठगोदाम द्वारा कॉलोनी में आकर यहां महिलाओं से अभद्रता करते हुए मकान तोड़ने की धमकी दी गई है। उन्होंने अभिलंब उक्त गड्ढे बंद करते हुए चारदीवारी को पूर्ववत लगाने तथा बंद किए गए नाले को खोलने की जोरदार मांग जिलाधिकारी नैनीताल से की हैं। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा, उमेश तिवारी, हरीश नैनवाल, कार्तिक सरकार, देवाशीष बसु, शिशिर हीरा, विकास कनौजिया, चंदन सिंह रावत, विश्वजीत राय और राजीव वर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- रेलवे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपते भाजपा कार्यकर्ता





