उत्तराखण्ड

सात लोगों जान लेने वाला आदमखोर बाघ वन विभाग ने इस प्रकार पकड़ा….. पढ़ें विस्तृत खबर

हल्द्वानी क्षेत्र के कई गांव में आतंक का पर्याय बना वन विभाग की फतेहपुर रेंज का आदमखोर आखिर वन विभाग की टीम के हाथ आ ही गया। टीम ने उसे बेहोश करके पिंजरे में कैद कर लिया है।

उसे रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा रहा है। रेंजर ख्यालीराम ने इस संदिग्ध आदमखोर को पकड़े जाने की पुष्टि की है। उसे जंगल में छोड़ा जाएगा या फिर चिड़ियाघर के हवाले किया जाएगा यह बाद में तय किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि फतेहपुर रेंज में पिछले कुछ महीनों से आदमखोर बाघ का खौफ है। आदमखोर अब तक सात लोगों की हत्या कर चुका है।
वन विभाग ने शिकारियों की पूरी टीम उसकी खोज में लगाई लेकिन किसी भी टीम को उसकी झलक तक नहीं दिखी। अब से कुछ देर पहले वन विभाग की एक टीम को जंगल में आदमखोर दिखा। जिसे तुरंत ट्रेंकुलाइज किया गया और पिंजरे में कैद कर लिया गया। अब उसे रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

To Top