हल्द्वानी। 7 साल पूर्व जब पत्नी की हत्या हुई थी तब पति को भी बदमाश मार मार कर अधमरा कर गए थे, तथा मरा समझ कर ही लूटपाट करके चले गए थे, परंतु आज 7 साल बीत जाने के बाद पति की भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेड़ापोखरा फूलचौड़ क्षेत्र में ट्यूशन टीचर की करंट लगने से मौत हो गई। सुबह हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सात वर्ष पहले युवक की पत्नी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली थी।
मूल रूप से शांतिपुरी निवासी भुवन चंद्र भट्ट (47) पुत्र स्व.शंकर दत्त यहां बेड़ापोखरा में रहते थे। वह पत्नी व बच्ची के साथ रहकर घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। सुबह पानी की मोटर चलाने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गए।
गांव वाले उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने भुवन को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मोटर घर के बाहर लगी है और बारिश का पानी उसमें जा रहा था। इसे भी हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। भुवन पूर्व में कोचिंग चलाते थे।
भुवन चंद्र भट्ट के घर में सात साल पहले जून 2018 में भी बड़ी वारदात हुई थी। बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी राधा भट्ट की हत्या कर दी और उन्हें अधमरा कर दिया था। हालांकि उनकी सात साल की बेटी अनन्या रिश्तेदारी में जाने से बच गइ थी। बदमाश घर से लाखों की नकदी, जेवर और बाइक ले गए थे। पुलिस ने भुवन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। भुवन को कई दिन बाद होश आया था। बाद में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। राधा हत्याकांड तब खासा सुर्खियों में रहा था। इधर परिजनों के अनुसार भुवन ने दूसरी शादी कर ली थी।
