लालकुआं। बीती रात से क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते नगर से सटी हुई बस्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई है, प्रशासन द्वारा वीआईपी गेट कॉलोनी क्षेत्र से 90 लोगों को अंबेडकर पार्क में शिफ्ट करते हुए उन्हें भोजन और पेयजल मुहैया कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात से क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के चलते नगर से लगी हुई श्रमिक बस्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई है, यहां वीआईपी गेट की बस्तियां जलमग्न हो जाने के चलते प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र में रहने वाले 90 से अधिक लोगों को सेंचुरी पेपर मिल की बसों द्वारा अंबेडकर पार्क लालकुआं में स्थानांतरित किया है, जहां उनके लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है, इस मौके पर उप जिलाधिकारी लालकुआं रेखा कोहली, क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी मोहित कठायत, उप राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव और पूजा रानी समेत कई राजस्व कर्मी मौजूद थे।
