उत्तराखण्ड

तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार पीएचडी की छात्रा को कुचला………… दर्दनाक मौत………….. परिवार में मचा कोहराम…………..

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना के चलते पंडित शैलेन्द्र शास्त्री, निवासी देवप्रयाग की पुत्री नंदिनी_कोटियाल जो हेमवती नंदन बहुगुणा विश्व विद्यालय संस्कृत विभाग में पीएचडी कर रही थी, का आज सुबह देवप्रयाग से श्रीनगर जाते हुए मलेथा के पास स्कूटी से हुई दुर्घटना के चलते शोध छात्रा की मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेथा में पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ़्तार आ रही विश्वनाथ बस ने आगे चल रही स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 साल की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक छात्रा की पहचान देवप्रयाग निवासी नंदिनी कोठियाल के रूप में हुई है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में पीएचडी कर रही थी। हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….


पुलिस के मुताबिक हादसा कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के मथेला स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। छात्रा देवप्रयाग से अपनी स्कूटी पर सवार होकर श्रीनगर जा रही थी, तभी देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रही एक बस ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। नंदिनी गढवाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से पीएचडी कर रही थी। नंदिनी की मौत की खबर के बाद से देवप्रयाग से लेकर श्रीनगर में शोक की लहर है। पुलिस ने पंचनामा भरकर नंदिनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं जिस बस से हादसा हुआ, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस बस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

To Top