उत्तराखण्ड

पंचायत चुनाव में हल्द्वानी विकासखंड से तेजी के साथ आ रहे चौंकाने वाले परिणाम…….. ग्राम प्रधान, बीडीसी के साथ-साथ जिला पंचायत में हार जीत का बढ़ रहा अंतर……..

पंचायत चुनाव में हल्द्वानी विकासखंड से तेजी के साथ आ रहे चौंकाने वाले परिणाम…….. ग्राम प्रधान, बीडीसी के साथ-साथ जिला पंचायत में हार जीत का बढ़ रहा अंतर……..

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना का कार्य चल रहा है, चुनाव परिणाम भी तेजी के साथ आने लगे हैं, जिसमें प्रथम चरण में चोरगलियां गौलापार क्षेत्र के परिणाम तेजी से आ रहे हैं, जो कि अत्यधिक चौंकाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वोट को लेकर मोटाहल्दू के मतदान केंद्र में ग्रामीणों का 4 घण्टे तक जबरदस्त प्रदर्शन और हंगामा.......देखें वीडियो........

बसंतपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी गीता चुफाल जीती।

सीतापुर ग्राम से ग्राम प्रधान बनी सोनिया प्रीत जीती।

किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान पद से जीते है।

यह भी पढ़ें 👉  चर्चित ब्लॉगर बिरजू मयाल को छेड़छाड़, रंगदारी और मारपीट के मुकदमों में पुलिस ने किया गिरफ्तार....... पूर्व में भी है आधा दर्जन मुकदमे...... देखें वीडियो.......

लखनमंडी से बीडीसी प्रत्याशी मनमोहन गड़कोटी जीते।

जगतपुर गौलापार बीडीसी पद पर विक्रम बरगली जीते।

वही जिला पंचायत सदस्य सीट से लीला बिष्ट करीब 1770 वोटों से आगे चल रही है। जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पीछे चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव में लालकुआं की इस जिला पंचायत सीट में यह प्रत्याशी चल रही आगे......... आधा दर्जन यह बने ग्राम प्रधान........

इधर हल्द्वानी ब्लॉक में खत्म हुई पहले राउंड की काउंटिंग! शुरू हुई दूसरे राउंड की काउंटिंग!! अब नीचे दिए गए बूथों की होगी काउंटिंग

To Top