उत्तराखण्ड

रामनगर में सामान खरीदने दुकान में गए युवक पर दुकानदार ने झोंका फायर…….. घायल…… देखें वीडियो

रामनगर। दुकान में आए युवक से मामूली सी बात पर बहस होने के बाद दुकानदार ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया, जिससे युवक जख्मी हो गया, बाद में पुलिस में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

अवैध तमंचा बरामद कर अपराधियों को किया बेनकाब, 02 गिरफ्तार, दोनों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट की कार्यवाही जारी

 दिनांक 12-09-2025 को वादी सागर पुत्र मलखान सिंह, निवासी रेलवे पड़ाव रामनगर, उम्र 26 वर्ष द्वारा थाना रामनगर में तहरीर दी गई कि वह बंबागेर रामनगर में शानू की दुकान पर किसी काम से गया था, जहाँ पर शानू और उसके भाई शाहरुख द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान शानू द्वारा तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया, जिससे छर्रे लगने से वह घायल हो गया।
 उक्त तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में मुकदमा एफ0आई0आर0 नं0 339/25 धारा 190/191(2) /191(3)/109/115(2)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र को विशेष टीम गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
निर्देशों का अनुपालन करते हुए क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडेय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए कुशल पतारसी एवं सुरागरसी से दो आरोपियों को भवानीगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर बड़ा सफल ऑपरेशन अंजाम दिया।

 *पूछताछ में अभियुक्त शानू खान के कब्जे से अवैध हथियार – 01 तमन्चा 12 बोर मय 01 खोखा कारतूस बरामद* किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई। 

दोनों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने नैनीताल जिलाध्यक्ष चयन को लेकर की रायशुमारी........ इन दावेदारों के सुझाए नाम........

गिरफ्तारी –

  1. शानू खान पुत्र रईस खान, नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर, उम्र 36 वर्ष
  2. शाहरूख खान पुत्र रईस अहमद, नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर, उम्र 30 वर्ष
यह भी पढ़ें 👉  फौज में भर्ती ना हो पाने के चलते डिप्रेशन में आए एलबीएस कॉलेज से बीएससी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम……..

बरामदगी –
शानू के कब्जे से 01 एक अदद तमन्चा 12 बोर मय 01 खोखा कारतूस

पुलिस टीम –
उ0नि0 गगनदीप सिंह
उ0नि0 जोगा सिंह
हे0का0 तालिब हुसैन
कानि0 संजय कुमार
कानि0 बिजेन्द्र गौतम
कानि0 संजय सिंह

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार बीच बाजार में सब-इंस्पेक्टर को दो गोली मारने के बाद बदमाश ने अपनी कनपटी में मारी गोली ……. हुई मौत....... बाजार में मची भगदड़……. देखे घटना का वीडियो……..

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Ad Ad
To Top