उत्तराखण्ड

लालकुआं में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ विधिवत पारायण

लालकुआं में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ विधिवत पारायण किया गया
लालकुआं। नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन प्रातः से ही विद्वान पंडितों द्वारा पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो कि दोपहर तक चलता रहा। पूर्णाहुति के बाद विश्राम हो गया। इस मौके पर कथा व्यास स्वामी नारायण चैतन्य महाराज ने कथा के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों एवं मातृशक्ति को मंगल पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। दोपहर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की अनुकंपा प्राप्त की। इस मौके पर प्रख्यात कथावाचक स्वामी नारायण चेतन्य जी महाराज ने कहा कि लालकुआं में जिस प्रकार से भगवत प्रेमियों में श्रीमद्भागवत के प्रति उत्साह देखा गया वह सराहनीय है। लोगों में परस्पर सामाजिक समरसता सौहार्द का जो वातावरण दिखाई दिया वह मन को सुख प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाना राजसूय यज्ञ से भी बढ़कर है, उन्होंने कहा कि जन्म जन्मांतर के पुण्य पुंज उदय होने के बाद ही व्यक्ति ऐसे महान ज्ञान यज्ञ का आयोजन कर पाता है। महाराज ने कहा कि जिस जगह पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता है वह जगह दिव्य एवं पावन भूमि बन जाती है और इस भूमि की प्रत्येक रज व्यक्ति को वह सब कुछ प्रदान करती है जो उसके जीवन के कल्याण के लिए जरूरी होता है।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान रामबाबू मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, हरेंद्र बोरा, वरिष्ठ व्यवसाई रजत शर्मा, साधना शर्मा, अखिलेश मिश्रा, दीपाली मिश्रा, राहुल छिमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, दीवान सिंह बिष्ट, रविशंकर तिवारी, विवेक मिश्रा, प्रमोद कॉलोनी, हरीश बिसौती, देवी दत्त पांडे, जीवन कबडवाल, शेखर जोशी, संजीव शर्मा, उमेश तिवारी, कुलदीप मिश्रा, भुवन पांडे, योगेश उपाध्याय, धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, सुनील राजभर, विनोद श्रीवास्तव, चौधरी सर्वदमन सिंह, गीता भट्ट, बीना जोशी, मीना रावत, पुष्पा भट्ट, रश्मि कबडवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
फोटो परिचय- श्रीमद् भागवत कथा में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

To Top