उत्तराखण्ड

लालकुआं में सिख संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने 17 लाख रुपए की लागत से बनाया ग्रंथि निवास……………………

लालकुआं। श्री गुरु सिंह सभा प्रबंध कमेटी एवं क्षेत्र वासियों ने सामूहिक प्रयास से 17 लाख रुपए की लागत से बनाया गया भव्य भवन गुरुद्वारा के ग्रंथि को भेंट किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लालकुआं एवं गुरु संगत के सहयोग से गुरुद्वारा परिसर में बने ग्रंथि निवास जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए लागत आई हैं, को पूजा अर्चना के बाद विधिवत आज ग्रंथि जी एवं उनके सहयोगी सेवादार को समर्पित किया गया, इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह ने कहा कि सामूहिक सहयोग से बनाए गए उक्त भवन निर्माण में पूरी संगत ने श्रद्धा भाव से पूरा सहयोग किया, जिसके चलते उक्त कार्य पूर्ण हो सका है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने कहा कि लालकुआं नगर कौमी एकता का गुलदस्ता है जिसको संजोए रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है, उन्होंने क्षेत्रवासियों द्वारा नगर के विकास में किया जा रहे सहयोग का खूब बखान किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमंत नरूला, सचिव राजकुमार सेतिया, कोषाध्यक्ष चंद्रेश भाटिया, सरदार जसवंत सिंह, हरनाम सिंह, आशीष भाटिया, अनमोल सिंह, संतोष सिंह, दीपक बत्रा, लवली सिंह, हंसराज सपरा, अनिल अरोरा, प्रिंस सिंह, लाला रामधन, गोपाल बत्रा सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष संगत मौजूद रही।
फोटो परिचय- श्री गुरु सिंह सभा में बना नवनिर्मित भवन ज्ञानी जी को भेंट करते पदाधिकारी

To Top