उत्तराखण्ड

बीएसएनएल की फ्रेंचाइजी लेकर 12 अपराधियों को फर्जी तरीके से बेच दिए सिम कार्ड…… पढ़ें फिर क्या हुआ


उत्तराखंड में साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं, इसी तरह का एक मामला दिनांक 27.02.22 को वादी वन्दना चौधरी उ0नि0 साईबर पुलिस स्टेशन रुद्रपुर, कुमांऊ परिक्षेत्र की तहरीर पर थाना रामनगर में मु0 FIR NO 71/22 धारा 420/467/471 भादवि बनाम सचिन अग्रवाल आदि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना व0उ0नि0 श्री प्रेम राम विश्वकर्मा कोतवाली रामनगर द्वारा की जा रही है । उक्त अभियोग में मुख्य अभियुक्त सचिन अग्रवाल, पुत्र कृष्ण गोपाल अग्रवाल निवासी पान का दरीबावान साइड फाटक अपोजिट मुस्ताक दवाखाना थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष ने बंसल काम्पलेक्स रामनगर में वर्ष 2013 में मैगनम इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी नाम से ऑफिस खोला था, अभियुक्त को BSNL की फैन्चाईजी मिली थी तथा रामनगर, काशीपुर और बाजपुर क्षेत्रो में POS नियुक्त कर BSNL के सिम कार्ड बेचने का अधिकार था।


वर्ष 2017-18 के बाद जब सिम बिकने बन्द हो गये तो अभियुक्त ने मनीष रस्तोगी, पुत्र अनिल कुमार रस्तोगी निवासी कानूनगोयान कुँऐ के निकट मुगलपुरा मुरादाबाद को झाँसे में लेकर योजना बनायी कि मनीष के जरिये BSNL में काम करने वाले लडको को नियुक्त करवाऊगा और BSNL की सिमे बिकवाऊगा। यही सोचकर अभियुक्त ने मनीष से कहा कि हम दोनो पार्टनरशिप में काम करते हैं और अभियुक्त ने फ्लैक्सियां बनवाई जिनमे अपना और मनीष का मोबाइल नम्बर लिख दिया जिस पर यह भी लिखा कि BSNL में काम करने के इच्छुक लडके सम्पर्क करें। जनवरी 2020 में मनीष के जरिये रंजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह नि0 बरेली नगर न0 1 नियर मसीत थाना बाजपुर जिला उ0सि0नगर को 4 दिन की ट्रैनिग कराई तथा रंजीत सिंह की POS आई0डी0 बनायी गई, रंजीत के आधार कार्ड की छायाप्रति और 2 पासर्पोर्ट साइज फोटो मैने रख लिये और 500 BSNL के सिम दे दिये तथा 9 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन देने की बात कही रंजीत द्वारा BSNL के 500 सिम बेचे गये जिसकी पैमेन्ट उसने अभियुक्त को की। परन्तु उसे सैलरी नही दी और उसी बीच मार्च 2020 में लॉकडाउन लग गया, सैलरी न मिलने पर रंजीत ने काम छोड दिया लेकिन अभियुक्त ने उसका आधार कार्ड और फोटो उसे वापस नही किये और उसकी POS आईडी भी बन्द नही की इसी बीच मनीष रस्तोगी और अभियुक्त की पैसो के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गयी और मनीष ने भी अभियुक्त का साथ छोड दिया।
पवन कुमार, पुत्र नन्दन प्रसाद,निवासी सुन्दरखाल पोस्ट ऑफिस ढिकुली थाना रामनगर जिला नैनीताल तथा रोहिताश अग्रवाल की भी POS आईडी बनायी तथा दो फोटो व आईडी रख ली , परन्तु अभियुक्त ने इन्हें सैलरी नहीं दी तो इन दोनों ने भी काम छोड़ दिया परन्तु अभियुक्त ने इनकी भी POS आईडी भी बन्द नही की । चुंकि अभियुक्त के पास रंजीत सिंह, पवन कुमार और रोहिताश अग्रवाल की POS ID थी जिससे मैं किसी को भी इनके नाम से सिम दे सकता था।
अतः अभियुक्त सचिन अग्रवाल ने तीनों की POS आई0डी0 का प्रयोग कर 5 आधार कार्ड के जरिये 12 BSNL के सिम फर्जी तरीके से फर्जी आधार कार्ड लगाकर विभिन्न तिथियो में एक्टिव कराये तथा उक्त सिम कार्ड को अच्छी कीमत पर अपराध करने वाले व्यक्तियो को बेच दिया ।
उक्त अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास काफी समय से किये जा रहे थे, परन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 27.07.22 को पुख्ता सूचना के आधार पर व0उ0नि0 श्री प्रेमराम विश्वकर्मा द्वारा मय टीम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में
1-व0उ0नि0 श्री प्रेम राम विश्वकर्मा
2-कानि0 875 सीपी हेमन्त सिंह

                     
                  
To Top