उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता के ग्रामीण सांसद की शरण में:- साहब मूलभूत सुविधा मुहैया करा दो………………….

लालकुआं । ग्राम वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से भेटकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ ही बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की।
नवनिर्वाचित क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से बिंदुखत्ता ग्राम वनाधिकार समिति के पदाधिकारियों ने भेंट करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौपा, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दुखत्ता का उच्चिकरण, बिन्दुखत्ता के मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण सहित 6 सूत्रीय मांगे शामिल है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उनके द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई पत्रावली अब जिलाधिकारी द्वारा शासन को प्रेषित कर दी गई है, समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने अब तक बिंदुखत्ता राजस्व गांव की उक्त पत्रावली को शासन तक पहुंचाने में जिलाधिकारी को मौखिक एवं लिखित निर्देश देकर अपना योगदान दिया उसी प्रकार उक्त पत्रावली को शासन में पहुंचने के बाद राजस्व गांव बनाने के अंतिम चरण के कार्य में सहयोग करने की भी जोरदार अपेक्षा की। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने बिंदुखत्तावासियों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए शासन स्तर पर भी राजस्व गांव मामले की पैरवी करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में वन अधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, सचिव भवन भट्ट, संरक्षक बसंत पांडे, भूतपूर्व सैनिक संगठन के कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा, भाजपा नेता कुंदन चुफाल, जैव विविधता के अध्यक्ष उमेश भट्ट, कैप्टन रंजीत गड़िया, देवेंद्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट बलवंत सिंह बिष्ट व गणेश काण्डपाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
फ़ोटो परिचय _ सांसद अजय भट्ट को बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर ज्ञापन सौंपते वन अधिकार समिति के पदाधिकारी व अन्य।

To Top