लालकुआं। नगर के खड्डी मोहल्ला निवासी पूरी तरह विकलांग रवि कुमार और उसके परिवार की दयनीय स्थिति देखते हुए क्षेत्र के जागरूक समाजसेवी शुभम अंडोला ने उक्त परिवार की सुध लेते हुए उक्त परिवार को 11000 रुपए नगद सहायता राशि तथा एक माह का राशन भेंट किया।
आज सुबह अचानक खड्डी मोहल्ला स्थित रवि के घर पहुंचे युवा समाजसेवी शुभम अड़ोला ने आर्थिक रूप से परेशान परिजनों को 11 हजार रुपये की नकद सहायता प्रदान की और साथ ही एक महीने का राशन भी उपलब्ध कराया। इस मौके पर उनके साथ समाज सेवी प्रकाश कुमार भी मौजूद थे। विकलांग रवि की मां ने मदद पहुंचाने उनके घर पहुंचे शुभम अन्डोला की प्रशंसा की तथा उन्हें आशीर्वाद दिया।





