लालकुआं। गरीब एवं असहायों की बढ़ चढ़कर मदद करने वाले वरिष्ठ युवा समाजसेवी शुभम अंडोला एवं उनके कुछ मित्रों ने आपस में सहयोग राशि एकत्र करते हुए कुल 26000 रुपए की आर्थिक सहायता कैंसर पीडिता मातृशक्ति को प्रदान की है, उक्त सहयोग राशि में शुभम अंडोला द्वारा
11000 रुपये, उनके मित्र एडवोकेट प्रकाश सनवाल द्वारा 5100, मित्र मोहित दुम्का द्वारा 5100 रुपए और मित्र लाखन सिंह मेहता द्वारा 5100 रुपए की राशि एकत्रित करते हुए कुल 26000 रुपए कैंसर से पीड़िता बहन पुष्पा देवी के इलाज के लिए दी गयी, उक्त राशि पुष्पा देवी के 16 वर्ष के बेटे हिमांशु मेलकानी को प्रदान की गई, हिमांशु के पापा हेम मेलकानी एक ट्रक ड्राइवर है, वह मूल रूप से धारी ब्लॉक, पहाड़ पानी जालना, निवासी है, वह इस समय ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में किराए में रहते हैं।
अपनी मां को बचाने के लिए हिमांशु ने क्षेत्र वासियों से मार्मिक अपील करते हुए मदद की दरकार की थी।
हिमांशु का यह है कहना………
मेरा नाम हिमांशु है, और मैं अपनी मां पुष्पा देवी को बचाने के लिए दिल से एक अपील कर रहा हूं, जो अगस्त 2024 से रक्त कैंसर से संघर्ष कर रही हैं। उनका इलाज AIIMS में चल रहा है, जिसमें कीमोथेरेपी शामिल है।
मेरे पिता एक ट्रक ड्राइवर हैं और मैं एक छात्र हूं, हमने अपनी पूरी ताकत से उनकी मदद की है, लेकिन अब हमें उनके इलाज को जारी रखने के लिए 4 लाख की अतिरिक्त आवश्यकता है।