लालकुआं में भव्य एवं विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति सर में कलश लिए पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए 25 एकड़ मार्ग में स्थित कथा पंडाल में पहुंची जहां महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मानव उत्थान सेवा समिति एवं श्री हंस प्रेम योग आश्रम के पंडितों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। तथा कथा व्यास डॉ अवधेश मिश्र किंकर ने दिव्य प्रवचन भी दिए।
लालकुआं में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आज से शुरू हो गया है जो कि 17 दिसंबर तक चलेगा तथा18 हवन यज्ञ एवं महा भंडारे के साथ पूर्णाहुति की जाएगी। कथावाचक का दायित्व प्रख्यात कथावाचक ललितपुर झांसी उत्तर प्रदेश निवासी डॉ अवधेश मिश्र किंकर संभाल रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य आयोजक सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद ने भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रखा गया है। कलश यात्रा के दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, लाला जगदीश प्रसाद अग्रवाल, भोला दत्त, अजय उप्रेती, उर्मिला मिश्रा, राजलक्ष्मी पंडित, तारा पांडे, गीता भट्ट, मीना रावत, दीपा मिश्रा, गीता शर्मा, भावना मेलकानी, उषा देवी, जानकी देवी, शीला चतुर्वेदी, नीलम बेदी सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालु मौजूद थे, कलश यात्रा में पर्वतीय वाद्य यंत्र की धुनों पर श्रद्धालु थिरक रहे थे।