उत्तराखण्ड

श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण- रुकमणी विवाह तथा श्री कृष्ण की रासलीलाओं का व्यास स्वामीनारायण चैतन्य महाराज ने सुंदर एवं भाऊक वर्णन किया

लालकुआं। यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी नारायण चैतन्य महाराज ने श्रीकृष्ण की सुन्दर रासलीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि महारास में जो अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले गीत श्रीमद्भागवत के प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन गीतों को भाव से गाता है वह भव सागर से पार हो जाता है। उन्हें श्रीकृष्ण की भक्ति सहज में प्राप्त हो जाती है। कथावाचक महाराज ने गोपीश्वर नाथ जी की कथा, भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उद्धव गोपी संवाद, उद्धव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण वाचन किया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............


कथा के दौरान ब्यास स्वामी चैतन्य महाराज ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आव्हान किया और महारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का मिलन हुआ। जीव और ब्रह्म के मिलने को ही महारास कहते है। कथा के दौरान भक्तिमय संगीत ने श्रोताओं को आनंद से परिपूर्ण किया वह समय-समय पर सुंदर भजनों का गायन कर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना रहे थे।
इस अवसर पर यजमान रामबाबू मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मन्त्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, स्वामी रामेश्वर गिरी महाराज, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह, उमेश कबडवाल, जीवन कबड्वाल , संजीव शर्मा, नारायण सिंह बिष्ट, रमेश कुनियाल, दीवान सिंह बिष्ट , भवानी शंकर त्रिपाठी, दिनेश अग्रवाल, प्रेमनाथ पण्डित, दीप लोहनी, उमेश तिवारी, महेश चौधरी, कुलदीप मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, रविशंकर तिवारी, सीबी सिंह,’ रमेश उपाध्याय , विवेक मिश्रा, रामवीर सिंह राठौर, प्रमोद गोयल, गोपी गर्ग, सुभाष नागर, अजय चौधरी ,जेपी गुप्ता, देवी दत्त पाण्डे, नारायण उपाध्याय, बीना जोशी, मुन्नी पाण्डे , तारा पाण्डे, चन्द्रा खाती, गीता भट्ट , रश्मि कबड्वाल , राज लक्ष्मी पण्डित ,जानकी देवी , गौरा देवी, मीना रावत, दीपाली मिश्रा, सहित अनेकों मौजूद रहे।
फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते श्रद्धालु

To Top