हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने स्नातक स्तरीय परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग की वर्चुअल गोष्ठी, दिए कड़े निर्देश
पारदर्शी, सुरक्षित और नकलमुक्त माहौल में सम्पन्न होगी परीक्षा
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने, नकल माफिया और अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
*उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 21 सितंबर 2025* को आयोजित विभिन्न विभागों के *स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा* को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, निरीक्षक LIU, यातायात प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ *वर्चुअल गोष्ठी* आयोजित की।
इस दौरान जनपद के *57 परीक्षा केंद्रों* के लिए विस्तृत सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था पर विशेष निर्देश दिए गए।
प्रमुख निर्देश-
■ परीक्षा केंद्र में ड्यूटी से पूर्व सभी अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ब्रीफ करके तैनात किया जाए, परीक्षा केंद्रों में तलाशी हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पुलिसकर्मी महिला व पुरुष एचएचएमडी के साथ तैनात किया जाए।
■ परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्रों का जनपद में परीक्षा हेतु नामित नोडल अधिकारियों द्वारा आयोग के नामित अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से भ्रमण करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
■ मेरे द्वारा भी परीक्षा सेंटरों का भ्रमण किया जाएगा किसी भी प्रकार के लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
■ परीक्षा के दृष्टिगत नकल माफियाओं एवं परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए तत्काल उच्च अधिकारी को अवगत करा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
■ परीक्षा केंद्रो में चेकिंग फ्रिस्किंग हेतु लगाई जाने वाले कार्मिकों को भली भांति ब्रीफ कर ड्यूटी में तैनात किया जाए।
■ परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर से चैकिंग सुनिश्चित की जाय जिससे कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ, हिडन कैमरा, चिप आदि परीक्षा कक्ष में ना ले जा सके।
■ सोशल मीडिया प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए भ्रामक झूठी खबरे पर सतर्क दृष्टि करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
■ परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक लोगों को न रुकने दिया जाए, परीक्षा के दौरान लापरवाही ना बढ़ती जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता तथा कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न होती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी उसे क्षेत्र के थाना/ चौकी प्रभारी की होगी।
■ सभी राजपत्रित/थाना प्रभारियों को आज ही अपने-अपने थाना क्षेत्र में परीक्षा केंद्र को चैक करने के निर्देश दिए गए हैं।
■ यातायात प्रभारी हल्द्वानी/ रामनगर को यातायात व्यवस्था दुरुस्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
SSP नैनीताल की परीक्षार्थियों से अपील
- आप निश्चिंत होकर परीक्षा दें, परीक्षा केंद्र पर केवल आवश्यक दस्तावेज ही लाएँ।
- मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, हिडन कैमरा आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना सख्त मना है। किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें, केवल आयोग व प्रशासन की आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। अनुशासन बनाए रखें, शांति से परीक्षा दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस


