उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल और एएसपी ने प्रोन्नत हुए इन दरोगाओं के इंस्पेक्टर बनने पर किया स्टार अलंकरण…… देखें वीडियो

नैनीताल पुलिस के उपनिरीक्षक बने निरीक्षक, एसएसपी नैनीताल ने पदोन्नत हुए अधिकारियों के कंधों में ⭐ लगाकर किया अलंकृत।

आज दिनांक 30.01.2023 को श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस में नियुक्त 02 उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर कंधों में स्टार लगाकर अलंकृत किया गया। साथ ही दोनों अधिकारियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून द्वारा नैनीताल पुलिस के निम्न उपनिरीक्षको को निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है:-

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार बाइकें आमने-सामने भिड़ी...... दो युवकों की मौत....... महिला समेत दो गंभीर.......

1. सुश्री लता जोशी।
2. श्री हरीश प्रसाद।

Star Ceremony के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा भी अधिकारियों को ⭐ लगाए गए और बधाई दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के युवा भाजपा नेता पर किशोरी को भगाने एवं पोक्सो का मामला दर्ज...... गिरफ्तार.......

मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।

Ad Ad Ad
To Top