उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने एसओजी प्रभारी और थानाध्यक्ष कालाढूंगी बदले…… पढ़ें किन अधिकारियों को मिली है नई जिम्मेदारी

आज दिनांक 31-08-2022 को श्री पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्न उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानान्तरण उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किये गये हैं।

1- श्री नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल से थानाध्यक्ष कालाढूंगी।
2- श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी एसओजी नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम रेलवे स्टेशन में टिकट चेक कर रही महिला टीटी से इस युवक ने की अभद्रता.................. जीआरपी पुलिस ने उठाया यह कदम......................

उपरोक्त को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल नवनियुक्त स्थान हेतु रवाना होना सुनिश्चित करें।

To Top