उत्तराखण्ड

अचानक इस कोतवाली के मैस में पहुंचे एसएसपी नैनीताल:- गुणवत्ता की की जांच… दिए यह सख्त निर्देश… देखें वीडियो…

हल्द्वानी। अचानक कोतवाली के मैस में पहुंचे एस०एस०पी० नैनीताल डॉ०मंजुनाथ टी०सी० ने वहां बना रहे भोजन की गुणवत्ता देखी तो पूरे कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया, अचानक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मैस में पहुंचने से पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। इसके बाद उन्होंने मैस में जवानों के साथ बैठकर भोजन का लिया स्वाद, भोजन में मिली गुणवत्ता

पुलिस जवानों के लिए भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा भोजनालय की भौतिक संरचना में सुधार लाने के दिए निर्देश

आज सुबह डॉ०मंजुनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल अचानक कोतवाली हल्द्वानी परिसर में स्थित पुलिस मैस(भोजनालय) में जवानों के साथ भोजन करने पहुंचे । उन्होंने मैस में जवानों के साथ बैठकर भोजन किया। मैस में बनाए जा रहे भोजन मेनू की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि मंत्री, कमिश्नर और डीएम की बैठक में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, मुख्यमंत्री हनी योजना का लाभ समेत लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय... देखें वीडियो...

मैस में उपयोग की जा रही खाद्य सामग्रियों को परखा और भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। पुलिस मैस में भोजन व्यवस्था अच्छी पाई और मैस प्रभारी को इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक:- इन अपराधों में सजा के बजाय होगा जुर्माना, रिजॉर्ट निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण फैसला समेत कुल यह 19 प्रस्ताव पारित…

मैस प्रभारी को पुलिस के जवानों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन बनाने तथा एक विशेष मेनू तैयार करने के निर्देश दिए गए। एस०एस०पी० ने कहा कि भोजनालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और जवानों को समय पर शुद्ध भोजन मिले। मैस परिसर की संरचना में सुधार लाने और मॉडर्नाइज करने के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को देखते हुए नैनीताल प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र में तैनात किए पैरामिलिट्री फोर्स के अत्याधुनिक हथियारों के साथ जवान तैनात…. देखें वीडियो…
Ad Ad Ad
To Top