उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी समेत इन थानों के दो और पुलिस कर्मियों को भारी लापरवाही पर किया निलंबित…..

हल्द्वानी। कर्तव्यहीनता नहीं होगी बर्दाश्त – SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने 02 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

  जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कड़ा रुख* अपनाया गया है। *कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता जैसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित कार्यवाही* की जा रही है।

आज दिनांक 29.04.2025 को 02 पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वासियों को अब मिलेगी सस्ती और टिकाऊ यातायात सुविधा……. मुख्यमंत्री कल सुबह करेंगे शुभारंभ…….

1. का0 564 ना0पु0 हरीश चंद्र थाना खन्स्यु द्वारा उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ड्यूटी पर न जा कर जानबूझकर आदेशों की अनदेखी की गई। इस गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी बेस अस्पताल में भती, हल्द्वानी रोडवेज पर बिन्दुखत्ता के युवक को बेहोश कर नकदी लूटी……..

2. का0 862 ना0पु0 चंद्र प्रकाश जोशी कोतवाली हल्द्वानी द्वारा ड्यूटी पर रहते हुए अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो में आवश्यक कार्यवाही व उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया गया। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर उक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के पास बेतरतीब कट पर डंपर और बाइक की हुई भिड़ंत…….. दो युवक गंभीर…….. देखें वीडियो……..

SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश:

पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है। किसी भी प्रकार की ढिलाई, लापरवाही अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैये को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह कार्यवाही एक स्पष्ट संदेश है कि अनुशासन और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं होगा।”

Ad Ad Ad
To Top