उत्तराखण्ड

एसएसपी पंकज भट्ट ने विभिन्न थानों के बकाया विद्युत बिलों को लेकर कहीं यह बात

लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने लालकुआं कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए अविलंब बकाया विद्युत बिल जमा करने की बात कही है। साथ ही जर्जर आवासीय भवनों के भी मरम्मत करने का अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कोतवाली लालकुआं का सोमवार की दोपहर को निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से कोतवाली में साफ सफाई की व्यवस्था की भी परखी। कोतवाली के मालखाना, बैरक, आवासीय परिसर एवं शस्त्रागार का भी तसल्ली पूर्वक निरीक्षण किया। इसके अलावा होली के त्यौहार के संबंध में भी कोतवाली के पुलिस कर्मियों को एहतियात बरतने के उचित दिशा निर्देश दिए, इस मौके पर पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूछा कि वर्तमान में बिजली विभाग का लालकुआं कोतवाली समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अत्यधिक बकाया राशि चल रही है, इस पर उन्होंने कहा कि यह मामला अभी अभी उनके संज्ञान में आया है, जितनी भी विद्युत विभाग की बकाया राशि होगी अभिलंब उसका भुगतान किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कोतवाली के आवासीय भवनों का भी जीर्णोद्धार करने का अधीनस्थों को निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर एवं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
फोटो परिचय -लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट

To Top