नैनीताल घूमने के दौरान मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक को युवती के पास जाकर घूरना महंगा पड़ गया। युवती के भाई ने युवकों को जमकर पीट दिया। इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन पर कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागपत उत्तर प्रदेश निवासी शिवा अपनी दो बहनों के साथ सैरसपाटे को नैनीताल आया था। वह मल्लीताल गुरुद्वारा के समीप से खाना खाने रेस्टोरेंट की ओर जा रहा था। इस दौरान वहां खड़े दो युवक युवती के करीब आकर घूरने लगे। एक युवक के इशारे गलत लगने पर युवती के भाई ने युवकों को पीट दिया। हाथापाई बढ़ी तो दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। काफी बहस के बाद युवकों ने युवती से माफी मांगी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवती की ओर से कोई कार्रवाई नहीं चाहने पर मारपीट करने वाले पहले पक्ष के यूपी निवासी शिवा गोस्वामी व दूसरे पक्ष के हल्द्वानी मंगल पड़ाव निवासी ऋतिक राज व रोहन सागर के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया है।