लालकुआं। खनन व्यवसायियों द्वारा स्टोन क्रेशर में जाकर बवाल करने की घटना के बाद स्टोन क्रेशर संचालकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप जिलाधिकारी को पत्र देकर स्टोन क्रेशर व कर्मचारियों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए खनन व्यवसायियों पर अवैध वसूली एवं क्रेशर संचालकों को भयभीत करने का आरोप लगाया।
गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बैठक करते हुए कहा कि खनन व्यवसायियों द्वारा आन्दोलन की आड़ में क्रेशरों पर बलपूर्वक प्रवेश किया जा रहा हैं, क्रेशर के स्टाफ एवं मालिकों को भयभीत किया जा रहा है, झूठे आरोप लगा कर शासन प्रशासन को गुमराह किया जा रहा हैं, क्रेशर संचालकों ने कहा कि क्रेशर के डक पर चड़ कर वहा से वीडियो बनाये जा रहे है, जबकि डक की उचाई 6 से 7 मीटर होती है। भरे हुए उपखनिज के वाहनो को बलपूर्वक खाली कराया जा रहा है, एवं बाहर से आये हुए उपभोक्ताओं को धमकाते हुए उन्हें भविष्य मे प्रदेश में न आने को प्रेरित किया जा रहा। क्रेशर संचालकों ने आरोप लगाया कि आन्दोलन के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है, उन्होंने कहा कि आज कुछ स्टोन क्रेशरों पर अधिकारियों के समक्ष उन्होने खुद स्वीकार किया है कि हमारे द्वारा भेजे अवैध बीडियो झूठे थे। बैठक के पश्चात समस्त स्टोन क्रेशरों के मालिकों ने एसएसपी एवम एसडीएम से पत्र के माध्यम से अपनी एवम अपने स्टोन क्रेशर स्टाफ की सुरक्षा की मांग की, तथा कहा कि खनन व्यवसायियों के इन कृत्यों से हमारा उद्योग बन्दी के कागार पर है, और पांच हजार कर्मचारियों का परिवार रोजगार के लिए शंकट में हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महासचिव सुनील तलवाड़, स्टोन क्रेशर स्वामी अभिषेक अग्रवाल, चरणजीत सिंह सेठी, खीमानंद सनवाल, बसंत जोशी, अजय अग्रवाल, विवेक मिश्रा, वीआर शर्मा, विवेक अग्रवाल, जगदीश पिमोली, गोपाल पाल, तरुण बंसल सहित कई क्रेशर संचालक शामिल थे।
स्टोन क्रेशर संचालकों ने एसएसपी और एसडीएम को पत्र सौंपकर आंदोलनरत खनन व्यवसायियों पर लगाया सनसनीखेज आरोप……….. इस भय को लेकर मांगी सुरक्षा….………. पढ़े एक्सक्लूसिव न्यूज़
By
Posted on