उत्तराखण्ड

अवैध वसूली की शिकायत पर सख्त हुए पुलिस कप्तान, खुद मौके पर जाकर देखा तो रह गए दंग….. जानिए पूरा मामला

अवैध वसूली की बार बार मिल रही शिकायत पर ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी सख्त हो गए उन्होंने ने वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतों पर मौके पर पहुंचकर छापा मारा और थाना ट्रांजिट कैम्प व सिडकुल चौकी के पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। इस दौरान एसएसपी ने आवश्यक कार्यवाही के भी निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

दिये।

बता दें फुलसुंगा-शांतिपुरी मार्ग पर अवैध खनन के वाहन एक खेत के जरिए पैसे लेकर पास कराये जाने की शिकायत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी को मिली थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर छापा मारा। जहां एक बैरियर लगा पाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने ट्रांजिट कैम्प थाना व सिडकुल चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया। जिसके बाद एसएसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और उक्त मामले में जांच कर उचित कार्यवाही करने को निर्देशित किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से वाहन भी पकड़े हैं, जिनपर कार्यवाही की जा रही है।

To Top