उत्तराखण्ड

एमबीपीजी हल्द्वानी की परीक्षा में छात्र संघ पदाधिकारी और छात्रा नकल करते पकड़े गए…

हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के दौरान दो विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। महाविद्यालय के आंतरिक उड़न दस्ते ने कक्षा कक्षों में चेकिंग करते हुए यह कार्रवाई की है। इसमें छात्रसंघ का एक पदाधिकारी भी शामिल है। जिसकी कुर्सी के पास से चेकिंग – दल के शिक्षकों को लिखी हुई पर्ची – मिली थी। साथ ही एक छात्रा को भी नकल करते हुए पकड़ा गया है। परीक्षा समिति ने अनुचित साधन (यूएफएम) नियमावली के तहत दोनों की कापी विश्वविद्यालय को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार शाम की पाली की परीक्षा के दौरान दोनों
नकलची पकड़े गए। छात्रसंघ पदाधिकारी ने कुर्सी के पास गिरी पर्ची उसकी नहीं होने की बात कहते हुए शिक्षकों पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्रवाई का आरोप लगाया। वहीं, यूएफएम संबंधित पत्रावली पर उसने अपना पक्ष भी नहीं लिखा और न ही हस्ताक्षर किए। इधर, सुबह की पाली की परीक्षा नौ बजे से प्रारंभ होती है, लेकिन गुरुवार को 10 से 15 विद्यार्थी 10:30 बजे कालेज पहुंचे। उन्होंने परीक्षा देने की मांग करते हुए शिक्षकों पर दबाव
बनाने का प्रयास किया, लेकिन परीक्षा समिति ने वापस लौटा दिया।
वहीं परीक्षा फार्म भरने में लापरवाही करने वाले छात्र अब आफलाइन आवेदन कर परीक्षा देने आ रहे हैं। इसमें पिछला छात्रसंघ चुनाव लड़ चुके कुछ छात्रनेता भी शामिल हैं। अभी तक 100 से ज्यादा आफलाइन फार्म भरे जा चुके हैं। चीफ प्राक्टर डा. कविता बिष्ट ने बताया कि देरी से आए विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया।

To Top