लालकुआं। मुख्यमंत्री की टेबलेट योजना के तहत लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के
छात्र-छात्राओं ने टेबलेट क्रय कर महाविद्यालय के तकनीकी विभाग से वैज्ञानिक ज्ञान प्राप्त करने के गुर सीखे।
लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री टैबलेट योजना के तहत क्रय किए गए टैबलेट का विधिवत उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकी और वैज्ञानिक युग में नए से नए ज्ञान को टैबलेट के प्रयोग से सीखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय समिति की डॉ.पूनम मियान, डॉ.भारत डोभाल, डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ.गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. नीलम कनवाल, हरीश जोशी, डॉ.मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ.भगवती तिवारी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. हेम चन्द्र आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट संचालन की तकनीकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की।
फोटो परिचय= मुख्यमंत्री की टेबलेट योजना के तहत टेबलेट खरीदने के बाद उसका विधिवत शुभारंभ करते प्राचार्य