उत्तराखण्ड

लालकुआं में घर में सोया छात्र अचानक हुआ लापता……. इस तरह नाटकीय ढंग से बिहार में मिला…….. इन्हें किया सम्मानित……..

लालकुआं। परिवार से नाराज होकर लापता हुए इंटरमीडिएट के छात्र की सकुशल बरामदगी से खुश नगर के गणमान्य लोगों ने कोतवाल एवं पुलिस कांस्टेबल को सम्मानित किया।
गत शनिवार रात्रि 11 बजे अचानक घर में सोया इंटरमीडिएट का छात्र दीपक कुमार पुत्र संजीत कुमार
निवासी वार्ड नंबर 4 गायब हुआ था, परेशान परिजनों द्वारा लालकुआं कोतवाली में घटना की गुमशुदगी दर्ज कराई गई, इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गत दिवस बिहार के सोनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से उक्त युवक को सकुशल बरामद कर लिया, उक्त छात्र की सकुशल बरामदगी की पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया। मंगलवार की देर शाम लालकुआं कोतवाली पहुंचे नगर के गणमान्य लोगों ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और पुलिस कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा को बुके देकर उनका स्वागत किया साथ ही बालक की सकुशल बरामदगी के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर ड्रग एसोसिएशन के नैनीताल के जिलाध्यक्ष राजकुमार सेतिया, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रेश भाटिया, निवर्तमान सभासद दीपक बत्रा, व्यापारी नेता जतिन खुराना सहित बालक के परिजन शामिल थे।
फोटो परिचय- कोतवाल एवं कांस्टेबल का स्वागत करते नगर के गणमान्य लोग

To Top