उत्तराखण्ड

महिला पहलवानों के उत्पीड़न से नाराज छात्रों ने दहन किया मोदी सरकार का पुतला………. पढ़ें विस्तृत खबर……….

लालकुआं।
लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आइसा के नेतृत्व में छात्रों द्वारा दिल्ली जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर पुलिस द्वारा किए गए मारपीट व भाजपा सांसद बृजभूषण को गिफ्तार करने की मांग को लेकर कॉलेज गेट पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला दहन किया व महिला पहलवानों को समर्थन दिया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि आइसा महिला पहलवानो के साथ पुलिस द्वारा की गयीं मारपीट व दमन की घोर निन्दा करता है, और सभी दोषियों को बर्खास्त करने को मांग करता है। उन्होंने मांग की कि बृजभूषण को सभी पदों से हटाते हुवे तुरंत गिरफ्तार किया जाए, प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि महिला पहलवानों को धरना स्थल पर अपनी जरूरत की चीजों को ले जाने से ना रोका जाए। इसके बाद छात्रों ने मोदी सरकार का पुतला दहन किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, उपाध्यक्ष संजना यादव, रितेश प्रजापति, अभिषेक शाह, विशाल प्रजापति,चंदन, ज्योति , रूकसार,सुशीला बैरागी, प्रियांशी, अर्शी, उन्नति, एलिशा, ललिता रॉय आदि छात्र–छात्राएं मौजूद रहे।
फोटो परिचय- महिला पहलवानों के उत्पीड़न से नाराज आइसा कार्यकर्ता मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए

To Top