उत्तराखण्ड

सफलता:-हल्द्वानी पुलिस ने बरेली रोड क्षेत्र में सट्टे का मोटा कारोबार करने वाले सट्टा किंग को दो साथियों समेत 1लाख रुपए नगदी के साथ किया गिरफ्तार………..

हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र से 1 लाख रुपए के साथ सट्टा किंग और उसके 02 साथी गिरफ्तार।

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल मे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाये जाने एवं जुआ/सट्टा आदि खेलने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्गत दिशा निर्देश के क्रम में श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमती संगीता सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस टीम द्वारा मंगल पड़ाव क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गली से 03 अभियुक्तों को लाखों की सट्टा पर्ची के साथ सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0- 48/2024 धारा 13 जुआँ अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  इस संगठन ने किया ऐलान:- इस तारीख को ग्रामीण जुलूस के साथ भारी संख्या में आवारा पशुओं को बांधेंगे लालकुआं तहसील में........................

अभियुक्तगण
1. अभिमन्यु सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 मोहन लाल सागर निवासी अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 40 वर्ष।
2. गुलशन कुमार सागर पुत्र बनवारी लाल सागर निवासी अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 29 वर्ष।
3. देव सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना निवासी अम्बेडकर नगर, मंगलपड़ाव थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 20 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आज की इनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई……………….. इस दिन है सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई…………………..

बरामदगी– 1,01,190/रूपये व सट्टा पर्ची।

गिरफ्तारी टीम
▪️उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल–चौकी मंगलपड़ाव।
▪️कानि0 257 ना0पु0 अरूण राणा–चौकी मंगलपड़ाव।
▪️हे0कानि0 ललित कुमार – (एसओजी)।
▪️कानि0 चन्दन नेगी– (एसओजी)।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के पॉस एरिया में रेलवे ट्रैक के नजदीक मिट्टी से सना युवक का शव बरामद……………. पुलिस शिनाख्त में जुटी…………………..

मीडिया सैल
जनपद नैनीताल।

To Top