उत्तराखण्ड

लालकुआं रेलवे स्टेशन तिराहे पर हाईवे में अचानक पलटा ई रिक्शा…… युवक दबा…… अस्पताल में भर्ती…..

लालकुआं। शहर के बीचों बीच स्टेशन तिराहे पर अचानक हाईवे पर पलट गए ई रिक्शा के नीचे दबने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को स्थानीय तहसील की ओर से रेलवे स्टेशन को आ रहा ई रिक्शा के आगे चल रहे वाहन द्वारा अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा देने के चलते ई रिक्शा चालक वाहन से अपना संतुलन खो बैठा, परिणाम स्वरूप असंतुलित ई रिक्शा हाईवे के बीचों-बीच पलट गया। जिसमें सवार वार्ड नंबर 1 लालकुआं निवासी राकेश राठौर उम्र 26 वर्ष उक्त ई-रिक्शा के नीचे दब गया, जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है, जहां पहुंचे 112 सेवा के पुलिस कर्मियों ने उसका हाल जाना, वहीं चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक संभवतः उक्त युवक का पैर फैक्चर हुआ है।
फोटो परिचय- लालकुआं अस्पताल में भर्ती ई रिक्शा के नीचे दबने से घायल युवक

To Top