उत्तराखण्ड

हमले में घायल बिरजू मयाल के समर्थकों ने अस्पताल में कर डाली यह मांग, पुलिस का आया यह बयान सामने, देखें जबरदस्त वीडियो

हल्द्वानी। उत्तराखंड के प्रसिद्ध युटुबर बिरजू मयाल पर रामनगर काशीपुर रोड में हुए हमले के बाद उन्हें काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भारी संख्या में उनके समर्थक एकत्र हो गए, जिन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से तत्काल हमलावरों की ढूंढ खोज की जोरदार मांग उठाई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा बाकायदा प्रेस नोट जारी कर घटना की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों का पता लगाया जा रहा है, वहीं घायल बिरजू मयाल ने प्रदेश सरकार पर भी हमले को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

To Top