हल्द्वानी। शहर के मुख्य बाजार में उस समय अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई और देखते ही देखते सनसनी फैल गई जब रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारा के पीछे स्थित जगन्नाथ गली में शनिवार को जब एक खाली प्लॉट से युवक का शव बरामद हो गया, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस जगह पर मृतक की लाश पड़ी हुई थी उसके ठीक बगल में पांच मंजिल मकान है, पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक का मोबाइल और उसकी चप्पल पांचवी मंजिल पर मिली है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुभाष (निवासी कलकत्ता हुगली) के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि मृतक हल्द्वानी में सोने की कारीगरी का काम करता था, हल्द्वानी में अपने अन्य साथियों के साथ पिछले 2 सालों से रहकर कारोबार करता था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि देर रात मृतक अपने अन्य साथियों के साथ मकान में था, जहां वह देर रात मोबाइल पर बात करते हुए पांचवीं मंजिल पर पहुंचा, साथियों ने समझा कि वह अपने कमरे में सोने चला गया होगा लेकिन सुबह जब सुभाष कमरे में नहीं दिखा तो साथ वाले उसकी तलाश में जब छत पर गए तो छत पर उसका मोबाइल और चप्पल पड़ी हुई थी, और जमीन पर खाली प्लॉट में वह गिरा हुआ था. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है,
पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. गिरने से मृतक के सर में गंभीर चोट लगी है, जिससे उसकी मौत हुई है, मृतक के अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है.
मृतक के साथियों का कहना है कि सुभाष सोने के आभूषण बनाने का बेहतर कारीगर था, 2 साल पहले हल्द्वानी में आया था और हल्द्वानी के अधिकतर सोना कारोबारियों की ज्वेलरी बनाता था. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचित कर दिया है, पुलिस का कहना है कि परिवार वालों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
