लालकुआं। कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, यहां सरकारी स्कूल की अध्यापिका की बेटी ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एक साथ तीन स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर की अध्यापिका की बेटी द्वारा बिहार के बेगूसराय में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतने पर अध्यापिका का नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया, साथ ही बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर पंचायत कार्यालय पहुंची राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर की अध्यापिका मोनी रावत का स्वागत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि मोनी रावत की कक्षा 9 में अध्यनरत बेटी भार्गवी रावत ने बिहार के बेगूसराय में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण पदक, जिसमें 1800 मीटर रनिंग एवं शूटिंग शामिल है। उन्होंने बिटिया को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतिभावान छात्रा के पिता दीपक रावत वनभूलपुरा राजकीय इंटर कॉलेज हल्द्वानी में कार्यरत है।
इस मौके पर मोनी रावत ने बताया कि भार्गवी का चयन दिसंबर माह में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि गत 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भार्गवी को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 22 लाख रुपए का चेक प्रदान किया है, उन्हें सम्मानित करने वालों में सभासद भुवन पांडे सुरेश शाह और दीपू नयाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो परिचय- राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली बेटी की अध्यापिका मां को सम्मानित करते नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य





