उत्तराखण्ड

रेलवे की नेम प्लेट लगी कार से लालकुआं की जा रही थी सागौन की लकड़ी की तस्करी, एक युवक गिरफ्तार, लकड़ी बरामद……… देखें वीडियो………

लालकुआं। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत टांडा रेंज में अवैध पातन और तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी की तस्करी में लगी रेलवे विभाग की एक अर्टिगा कार को जब्त किया है। साथ ही एक लकड़ी तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अर्टिगा कार से वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी के दो गिल्टे बरामद किये है। पकड़ा गया लकड़ी तस्कर बीते लम्बे समय से जंगल से दूध की आड़ में लकड़ी तस्करी का कारोबार कर रहा था। वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई अर्टिगा कार को सीज कर आरोपी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इधर मामले का खुलासा करते हुए वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि बीते कुछ दिनों से टांडा रेंज के अन्तर्गत आने वाले साखपठानी गुर्जर खत्ते के पास जंगल से लकड़ी तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। जिसपर डिप्टी रेंजर विरेंद्र परिहार के नेतृत्व में गठित वन विभाग की टीम ने उक्त स्थान पर गस्त बढ़ा दी। साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया।
इस दौरान वन विभाग की टीम को आज लगभग 5 बजे सफेद रंग की अर्टिगा कार संख्या यूके 04 एजी-9766 जंगल में खड़ी दिखाई दी। जिस पर टीम ने बिना देरी किए आने जाने वाले सभी रास्तों की घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद कार लालकुआँ की ओर जाने लगी। जिसका कुछ दूरी पर पीछा कर टीम ने कार को जंगल में ही पकड़ लिया। साथ ही उसमें सवार एक युवक को भी मौके पर ही दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें टीम को सागौन की लड़की के दो गिल्टें बरामद हुए।जिनकी कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है।इस पर वन विभाग की टीम ने अर्टिगा कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी साखपठानी गुर्जर खत्ता हाल निवासी जवाहर नगर वार्ड नम्बर तीन लालकुआँ बताया। वही पकड़े गए आरोपी ने वन विभाग की टीम को बताया कि वह दूध कारोबारी है। जो जगंल में निवास करने वाले पशुपालको से दुग्ध एकत्रित कर उसे लालकुआँ में घर घर बेचता है। इस बीच अधिक कर्ज होने के कारण उसने लकड़ी तस्करी का कारोबार शुरू कर दिया। उसने बताया कि इस तस्करी में उसके साथ कुछ और साथी भी है । इधर वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन विभाग के मुताबिक पकड़ी गई सागौन की लकड़ी साखपठानी गुर्जर खत्ते के पास जंगल से काटी गई है। जिसको उक्त युवक हल्द्वानी, किच्छा ले जाकर बेचता है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इधर टीम में डिप्टी रेंजर विरेंद्र परिहार, वन दरोगा विशन राम, महिला वन दरोगा गंगा मेहता, राहुल कुमार, मजिता चौहान, सुनीता बडसिलया, मेराज सहित कई वनकर्मी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- वन विभाग द्वारा लालकुआं में पकड़ी गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी व तस्कर

To Top