उत्तराखण्ड

हल्द्वानी से भीमताल को जा रहा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा…27 पर्यटक थे सवार… दो दर्जन घायल… आधा दर्जन गंभीर… देखें वीडियो…

हल्द्वानी। हल्द्वानी से भीमताल की ओर को टेंपो ट्रैवलर से जा रहा वाहन आधे रास्ते में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन के खाई में गिरने से जहां हड़कंप मच गया, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भारी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए।

यहां भीमताल के बोहरकून में दुर्घटनाग्रस्त टेंपो ट्रैवलर में सवार यात्रियों के बचाव ओर राहत कार्य हेतु “एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी०” के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

▫️ट्रैवलर में सवार सभी 27 यात्रियों( 24 बच्चों, 02 वयस्क और 01 ड्राइवर) को किया गया रेस्क्यू

▫️दुर्घटना में चोटिल 02 वयस्क और 16 बच्चों को CHC भीमताल में कराया गया उपचार जिनमें से 04 बच्चों को अन्य परीक्षण और उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा STH हल्द्वानी

▫️श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ भवाली के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस, SDRF, स्थानीय फायर यूनिट्स की टीमें मौके पर

▫️आज सायं 5.30 बजे दिल्ली से भीमताल घूमने जा रहे यात्री वाहन (टेंपो ट्रैवलर) की भीमताल के बोहरकून से 40 मीटर खाई में गिर गया। जिसमें 27 यात्री (01 ड्राइवर 24 बच्चे और 02 वयस्क) सवार थे। टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 02 वयस्क और 16 बच्चों को चोटे आई हैं। पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चोटिल बच्चों को उपचार हेतु स्थानीय CHC भीमताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। उक्त घायल बच्चों में से गंभीर घायल 04 बच्चों को एम्बुलेंस के माध्यम से STH हल्द्वानी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हनीमून पर स्कूबा डाइविंग न कराने पर हल्द्वानी के इस पति ने नव विवाहिता पत्नी के कान में ऐसा मारा थप्पड़ कि…

Ad Ad Ad
To Top