राष्ट्रीय

आतंकी धमकी:- दिल्ली में हमने ही प्लांट किया था आईईडी, अगली बार और तैयारी से करेंगे धमाका’, आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी को विस्फोटक से उड़ाने की साजिश आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन गजवात हिंद ने रची थी। अल कायदा से जुड़े आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन गजवात हिंद ने टेलीग्राम पर यह लेटर भेजकर इस आईईडी हमले की जिम्मेदारी ली है।

लेटर में लिखा है, ‘एमजीएच ने धमकी देते हुए कहा कि हमारे ही मुजाहिद भाइयों ने 14 जनवरी को धमाके के लिए दिल्ली के गाजीपुर में आईईडी प्लांट किया था जो किसी टेक्निकल वजह से वक्त पर नहीं फटा लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा। हम और तैयारी के साथ धमाका करेंगे, जिसकी गूंज पूरे भारत में सुनाई देगी’। लेटर में आगे लिखा गया है, हमने अपना बेस भारत के राज्य में बना लिया है, हम भारत के खिलाफ ताकत से लड़ेंगे और शरिया का राज्य बनाएंगे। इस लेटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी धमकी दी गई है। लेटर में लिखा है, कश्मीर पुलिस यह सोचती है कि हमारे कुछ मुजाहिद भाइयों को पकड़कर उन्होंने हमें सरप्राइस किया है तो हम उन्हें कहना चाहते हैं कि अब अपनी जिंदगी बचाओ। कश्मीर पुलिस तुमने अपना काम कर दिया, अब हमारी बारी। हम अल्लाह के लिए किसी से प्यार कर सकते हैं तो उसके लिए नफरत भी।

कुछ हथियार पकड़कर ज्यादा खुश ना हो पंजाब पुलिस

कश्मीर पुलिस के अलावा लेटर में आतंकी संगठन ने पंजाब पुलिस को धमकी देते हुए कहा है कि कुछ हथियार पकड़कर ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। पंजाब पुलिस को अब तैयारी करनी चाहिए खुद को बचाने के लिए अल्लाह की आर्मी से। हमने उन पुलिस वालों की, कश्मीर पुलिस, आर्मी के कुछ कश्मीरी लोगों की लिस्ट बनाई है, जिनका नाम हमारे मुजाहिद्दीनों की गिरफ्तारी करने में शामिल है।

एक्शन में रखते हैं विश्वास

हमने उनके परिवार की भी लिस्ट बनाई है। हम उन्हें ट्रेस करके उन पर हमला करेंगे। कुछ दिनों में आप लोग हमारे इन मैसेज का जवाब प्रैक्टिकल में देखेंगे, क्योंकि हम बातों में नहीं एक्शन में भरोसा करते हैं।

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को यह लेटर मिलने के बाद अधिकारियों ने एनआईए की स्पेशल टीम से मुलाकात की है और जांच शुरू कर दी है।

To Top