उत्तराखण्ड

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड प्रदेश की महिला मोर्चा की टीम की घोषणा के साथ सूची की जारी:- देखें कौन कौन बने हैं पदाधिकारी…..

आम आदमी पार्टी ने आज हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की भारी भरकम टीम की घोषणा की है जिसमें कई वरिष्ठ महिला नेत्री यों को पदाधिकारी बनाया गया है इन्हीं में नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तराखंड मंजू तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज अफरा तफरी का माहौल है, बेरोजगारी व पलायन उत्तराखंड की नियति बन चुका है, उत्तराखंड में मातृशक्ति पूर्णतया हासिए पर खड़ी नजर आ रही है। रोजगार के नाम पर नियुक्तियों का सिलसिला न्यायालयो में लम्वित है। अनेक नियुक्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के युवा पूरी तरह निराश है। अधिकांश युवा गत तीन वर्षो की प्रतीक्षा के बाद सेना में भर्ती की राह देख रहे थे, डबल इंजन सरकार ने युवाओ के साथ रोजगार के नाम ठगी का काम किया है, 04 वर्ष की आधीअधूरी सेवा व प्रशिक्षण के बाद 21½ वर्ष की उम्र में सेवानिवृत होकर घर लौटना पड़ेगा। जिसका परिणाम कि वह अन्य सेवाओं की तैयारी के लिए भी नाकामी महसूस करेगा। शीघ्र ही सरकार को सेना में भर्ती के इस कानून को वापस लेना चाहिए। मंजू तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस बयान को भी हास्यास्पद बताया जिसमे सरकारी जलसों में खर्चो की कटौती का निर्देश दिए गये पहले मुख्यमंत्री खुद अपने लाओ लस्कर में कटौती करे विधायक व मंत्री अपने स्वागत समारोहों में कटौती करे विधायकों के ऊपर होने वाले खर्चों,पेंशन,विधायक निधि में कटौती पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर खर्चो में कटौती की सीख लें। मंजू तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में आधी आबादी महिलाओ की है। महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए वह पिछले 30 वर्षो से संघर्ष कर रही है। परन्तु भाजपा व कांग्रेस दोनों ने महिला आरक्षण के नाम पर महिलाओ को ठगा है। आज भी डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड महिला आरक्षण बिल रद्दी की टोकरी में डाल दिया है

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

वर्तमान सरकार महिला आरक्षण बिल पर अपना पक्ष स्पष्ट क्यों नहीं करती। उत्तराखंड का गैरसैण राजधानी सबसे विवादास्पद मुद्दा रहा है। पुरानी सरकारों ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर उत्तराखंड की जनता को भ्रमित किया,आखिर नौकरशही की भेंट चढ़ चुकी सरकार गैरसैण राजधानी पर चुप्पी साधे क्यों बैठी है। पहाड़ो का विकास पहाड़ी क्षेत्र में राजधानी बनाकर ही संभव है यह जगजाहिर है। मंजू तिवारी ने कहा कि आगामी पंचायतो व स्थानीय निकाय चुनावो में आम आदमी पार्टी चुनावो में तन मन धन से शिरकत करेगी इस हेतु पूरे प्रदेश में तेजी से महिला संगठन का प्रदेश स्त्तर से बूथस्त्तर तक किया जाएगा। पहाड़ की जनता एक ईमानदार आम आदमी पार्टी सरकार की ओर नजरे टिकाए है।

                                                                                                                           
To Top