दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक पर पीड़िता की मां ने मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुरानी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी की ओर से उसे प्रलोभन में मोटी रकम देकर मुकदमा वापसी को दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि उसने जुलाई 2022 में प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
इसके बाद से उन पर पांच लाख रुपये लेकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इनकार करने पर उन्हें और बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप लगाया है कि उनके और बेटी के ऊपर एक बार जानलेवा हमला भी हो चुका है। इससे दोनों दहशत में हैं। महिला के अनुसार फिलहाल आरोपी शिक्षक जमानत पर बाहर है।इससे उन पर खतरा और बढ़ गया है।
महिला ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हल्द्वानी एसएचओ हरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है।