उत्तराखण्ड

पुलिस क्षेत्राधिकारी की कार्रवाई….. कोतवाली के सामने मेडिकल स्टोर में बैठकर पी रहे थे शराब……. पढ़े फिर क्या हुआ

लालकुआं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर द्वारा क्षेत्र में की जा रही चेकिंग के दौरान स्थानीय कोतवाली के सामने से मेडिकल स्टोर में शराब पी रहे दो युवकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया, जबकि मेडिकल स्टोर के कर्मचारी के विरुद्ध शराब पिलाने की धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उक्त मेडिकल स्टोर के कर्मचारी को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान स्थानीय कोतवाली के सामने एक मेडिकल स्टोर में कुछ लोग उन्हें बैठे हुए दिखाई दिए, मौके पर जाकर देखा तो वहां दो युवक शराब पी रहे थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दोनों युवकों का पुलिस एक्ट की धारा 181 के तहत चालान कर दिया। जबकि मेडिकल स्टोर के कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से शराब पिलाने पर मौके पर मौजूद कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। जबकि शराब पी रहे दोनों युवकों का पुलिस एक्ट 81 के तहत चालान किया गया है।

To Top