उत्तराखण्ड

दरोगा भर्ती घोटाले मामले में जांच के बाद हुई कार्रवाई…… उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में तैनात 20 दरोगा एक साथ निलंबित……

देहरादून। 2015 में दरोगा भर्ती मामले में चल रही जांच के प्रथम चरण में 20 दरोगा एक साथ निलंबित किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक डा. वी मुरुगेशन ने निर्देश जारी करते हुए और तेज कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं, विजिलेंस की साल 2015 के सब इंस्पेक्टर को लेकर जांच चल रही थी, साल 2015 के कई सब इंस्पेक्टर पर धोखाधड़ी और नकल के चलते भर्ती होने के आरोप लगाए जा रहे थे, घोटाले का खुलासा होने के बाद शासन ने मामले में कार्रवाई का निर्णय लिया और विजिलेंस को मामले की जांच सौंप दी। संबंधित पुलिस कप्तानों को आरोपी दरोगाओ को निलंबित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि दरोगा भर्ती 2015 मामले में पूर्व से ही खूब सवाल उठ रहे थे और इसमें पेपर लीक होने की बात कही गई थी, ऐसे में इस पूरे मामले की जांच विजिलेंस द्वारा की गई थी। जांच के बाद इसमें भर्ती हुए 20 दरोगाओ की भूमिका को संदिग्ध माना गया है और ऐसे में इन सभी बीस दरोगाओं को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

To Top