उत्तराखण्ड

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा लालकुआं में आयोजित शिविर में बिजली से संबंधित 16 मामलों पर सुनवाई कर यह की गई कार्रवाई…. पढ़ें खबर

लालकुआं। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच हल्द्वानी द्वारा लालकुआं उपखंड कार्यालय में लगाए गए शिविर में 16 मामले आए, जिनमें एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि अन्य उच्च स्तर के मामलों को अक्टूबर माह तक निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया।
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, हल्द्वानी द्वारा विद्युत वितरण उपखण्ड कार्यालय लालकुआ में शिविर आयोजित किया गया। जिसमे फोरम कार्यालय की ओर से टीका राम जोशी (सदस्य न्यायिक) पीसी पांडेय (सदस्य तकनीकि) हिमांशु बहुगुणा (सदस्य उपभोक्ता ) दीपक किरौला (डी.ई.ओ.) विद्युत विभाग की ओर से उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद अपनी समस्याएं सुनी। शिविर में विद्युत बिल, कनेक्शन, नाम परिवर्तन संबंधी 16 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमे से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी अन्य शिकायतो का निस्तारण अक्टूबर माह के भीतर करने का आश्वासन दिया गया।
फोटो परिचय- लालकुआं उपखंड कार्यालय में लगाए गए शिविर में विद्युत संबंधी समस्याएं सुनते अधिकारीगण

To Top