उत्तराखण्ड

लालकुआं में अजब-गजब :-लाइसेंस मोमो, चाऊमीन का’ काट रहे थे मुर्गा, पढ़ें इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई… वीडियो भी देखें

लालकुआं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए चलाए विशेष अभियान चलाते हुए लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में औचक छापेमारी कर मीट मांस, चाउमीन, मोमो, किराना, मिठाई और हिंदुस्तान लीवर के गोदाम समेत 2 दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में जांच की। तथा आधा दर्जन सैंपल लिए। जबकि कई दुकानदारों को धारा 32 का नोटिस दिया गया ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा लालकुआं में विभिन्न मीट विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी कर दी। जैसे ही खाद्य निरीक्षक एक दुकान में पहुंचे तो ताबड़तोड़ कई मीट विक्रेता अपनी दुकानें बंद करके चंपत हो गये। आनन-फानन में खाद्य विभाग द्वारा दो दुकानों के सैंपल भरे। जिसमें एक दुकान में मुर्गा काटने और कटे हुए मांस का एक ही स्थान था, जिस पर खाद्य विभाग ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि जिंदा मुर्गा के समक्ष दुकानदार मुर्गा नहीं काट सकता है, वह काटने का कार्य अलग स्थान पर करें। जबकि उत्तरांचल मीट शॉप में लाइसेंस चाय और चाऊमीन का पाया गया जबकि कार्य मुर्गा काटने का किया जा रहा था। इस पर खाद्य निरीक्षक ने दुकानदार को सख्त हिदायत दी कि वह या तो मीट मांस का लाइसेंस बनाए या फिर चाऊमीन की दुकान ही चलाएं। कई दुकानदारों को लाइसेंस के नियमों का ठीक प्रकार अनुपालन न करने के चलते धारा 32 का नोटिस थमा दिया गया। उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में कमियां पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….


इधर 25 एकड़ रोड में स्थित गुज्जर डेयरी व गरिमा चाट भंडार एंड फास्ट फूड सेंटर में भी छापेमारी की गई, फूड इंस्पेक्टर ने यहां दूध और मोमो का सैंपल लिया। इसके अलावा सोयाबीन फैक्ट्री परिसर में स्थित हिंदुस्तान लीवर के गोदाम में छापेमारी करते हुए वहां नूडल, स्क्वैश और सॉस के नमूने लिए।
खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं फूड इंस्पेक्टर कैलाश टम्टा ने कहा कि कई दुकानों में खामियां पाई गई, जिस पर उनके चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा इस तरह का औचक छापेमारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंदकिशोर सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

To Top