उत्तराखण्ड

अब पॉलिथीन उन्मूलन के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा सख्ती बरतने के बाद यह होगी कार्रवाई…….

लालकुआं। नगर पंचायत की आवश्यकीय बैठक में पॉलिथीन को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही व्यापारियों से आह्वान किया कि वह अपने प्रतिष्ठानों में पॉलिथीन का प्रयोग किसी भी हालत में ना करें।
नगर पंचायत में आयोजित बैठक के दौरान चेयरमैन लालचंद सिंह ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा जारी शासनादेश के तहत राज्य को पॉलिथीन मुक्त करने का नगर पंचायत लालकुआं द्वारा भी संकल्प लिया गया है। जिसके तहत सड़क के आसपास पॉलिथीन उन्मूलन का कार्यक्रम नगर पंचायत द्वारा शुरू किया गया है। साथ ही नगर के तमाम व्यापारियों से आह्वान किया गया है कि वह अपने प्रतिष्ठानों में पॉलिथीन का प्रयोग किसी भी हालत में ना करें, क्योंकि नगर पंचायत द्वारा जल्द पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा जल्द ही रीसाइकलिंग प्लांट प्रारंभ किया जा रहा है, जो ब्यक्ति पॉलिथीन बैग या पॉलिथीन से संबंधित उत्पाद का प्रयोग करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्र, लिपिक दीप लोहनी, गोपाल खत्री, मनोज बर्गली, सोनू भारती, महेंद्र सिंह, मोनू रजवार और वरिष्ठ लिपिक धर्मानंद शर्मा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

To Top